Breaking News
वाराणसी में आज 3 बजे से पीएम मोदी का रोड शो, 5 लाख लोग होंगे शरीक

वाराणसी आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा शो का गवाह बनेगा. कल वाराणसी में नामांकन से पहले आज पीएम मोदी यहां सात किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. मोदी का रोड शो बीएचयू से शुरू होकर दशाश्वमेघ घाट तक होगा. बताया जा रहा है कि रोड शो में शामिल होने के लिए करीब पांच लाख लोगों को बुलाया गया है. पीएम मोदी रोडशो खत्म करने के बाद गंगा मैया की आरती में शामिल होंगे. पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर में चढ़कर बीएचयू हेलीपैड पर लैंड करेंगे. वह दोपहर 3 बजे लंका पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे