Breaking News
कड़ी मेहनत कर मनोज गंगवार ने किया अपना सपना पूरा बने डिप्टी एसपी
कड़ी मेहनत कर मनोज गंगवार ने किया अपना सपना पूरा बने डिप्टी एसपी
उत्तर प्रदेश के बरेली के रामपुरा प्रवीन मनोज गंगवार का डिप्टी एसपी पर हुआ चयन बरेली।जनपद के गांव रमपुरा प्रवीन के किसान रामगोपाल गंगवार के बेटे मनोज गंगवार 24 का डिप्टी एसपी के पद पर चयन होने से कुर्मी समाज में भारी खुशी की लहर है। गृहणी मां गुड्डी देवी का खुशी का ठिकाना नहीं है।उनका लाल भी पुलिस का अधिकारी बन गया है।
मनोज गंगवार ने बताया उनकी उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरदार वल्लभ भाई पटेल रमपुरा प्रवीन, जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुई । स्नातक की शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी रामजस से की थी।उनका बचपन से ही सपना था वह कोई अधिकारी बनें।
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल