एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने सुनीं 25 शिकायतें, 5 का मौके पर निस्तारण

बहेड़ी। तहसील समाधान दिवस में शनिवार को एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कुल 25 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 5 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
गन्ना भुगतान की मांग बनी केंद्र बिंदु
समाधान दिवस में गन्ना किसानों की समस्याएं प्रमुखता से उठीं। किसानों ने एडीएम से शिकायत करते हुए कहा कि कई माह से बकाया गन्ने का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने जल्द भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की।
राशन कार्ड को लेकर भी आईं शिकायतें
कई ग्रामीणों ने नए राशन कार्ड बनवाने और पुराने कार्ड में नाम जुड़वाने/हटवाने को लेकर शिकायती पत्र सौंपे। एसडीएम ने इन मामलों में आपूर्ति विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि“शिकायतों का निस्तारण निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से किया जाए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”