No Slide Found In Slider.
Breaking News

फरीदपुर में आर्मी नायब सूबेदार के घर लाखों की चोरी

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात, सोना-चाँदी के गहनों पर हाथ साफ

No Slide Found In Slider.

बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र की डीओएम रेजीडेंसी कॉलोनी में बीती रात सनसनीखेज वारदात ने हर किसी को दहला दिया। अज्ञात चोरों ने भारतीय सेना में तैनात नायब सूबेदार राजकुमार सिंह के घर धावा बोल दिया। घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के सोना-चाँदी के आभूषण पार कर दिए। पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

सेना में तैनात हैं घर के मुखिया

पीड़ित राजकुमार सिंह पुत्र रामवीर सिंह फिलहाल राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं। घटना की सूचना मिलते ही वे छुट्टी लेकर घर पहुँचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरों ने लगभग 12 तोला सोना और 30 तोला से अधिक चाँदी चोरी की है। चोरी हुए जेवरों में हार सेट, झुमकी, नथ, ब्रासलेट, टीका, नोजपिन, कुँडल, महिला व पुरुषों की अंगूठियां, सोने की चेन-पैंडल, पायल, कमरबंद और चाँदी की विधिया शामिल हैं।

सीसीटीवी फुटेज बनेगा पुलिस का हथियार

वारदात का वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में साफ दिखाई दे रहा है। फुटेज में चार नकाबपोश चोर ताला तोड़कर घर में घुसते और जेवरात लेकर जाते नजर आ रहे हैं। राजकुमार सिंह ने यह फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिया है। पुलिस अब चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस की कार्रवाई

कोतवाली प्रभारी फरीदपुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button