फतेहगंज पूर्वी में दो झोलाछाप डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज, बिना डिग्री चला रहे थे क्लीनिक
शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की जांच में सामने आया फर्जी इलाज का मामला, एसएसपी के आदेश पर फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बरेली। फतेहगंज पूर्वी नगर क्षेत्र में अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे दो फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देश पर की गई है। दोनों झोलाछाप के खिलाफ नगर निवासी ओमप्रकाश दिवाकर की शिकायत के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई।
ओमप्रकाश ने शिकायत की थी कि दो लोग केके राय और परवेज सिद्दीकी बिना किसी मेडिकल डिग्री के झोलाछाप तरीके से मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिससे लोगों की जान को खतरा हो सकता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर क्लीनिकों की जांच की। जांच में पुष्टि हुई कि दोनों व्यक्ति बिना किसी मान्यता प्राप्त डिग्री या लाइसेंस के मरीजों का इलाज कर रहे थे।
जांच रिपोर्ट में डॉ. राकेश कुमार ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की संस्तुति की। इसके आधार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस को पत्र भेजकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।
एसएसपी ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
सीएमओ की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बरेली ने फतेहगंज पूर्वी थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केके राय और परवेज सिद्दीकी के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।






