मोबाइल ठीक कराकर लौट रहे किसान को रौंदा, मौके पर मौत; साथी घायल, चालक फरार

बरेली। बरेली के फरीदपुर हाईवे पर बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार कैंटर ने सड़क किनारे पैदल जा रहे ग्रामीणों को कुचल दिया। हादसे में 50 वर्षीय किसान अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ चल रहा पड़ोसी मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
मोबाइल की मरम्मत कर लौट रहे थे घर
घटना थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव रजऊ परसपुर की है। अमर सिंह का बेटा मुनेंद्र, अपने पिता अमर सिंह और पड़ोसी मनोज के साथ कश्मीर गांव में मोबाइल ठीक कराने गया था। लौटते वक्त जैसे ही तीनों फरीदपुर हाईवे पर पहुंचे, रजऊ गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
पांच बच्चों का सहारा अब नहीं रहा, परिवार बदहवास
अमर सिंह खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी सुनीता और पांच छोटे बच्चे हैं। अचानक हुए हादसे से घर में कोहराम मच गया। सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम, जांच शुरू
सूचना मिलते ही थाना बिथरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।
गांव में रोष, मुआवजे की मांग
हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी परिवार से मिलने पहुंचे और ढांढस बंधाया