No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

फरीदपुर में भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी की पंचायत, ओवरब्रिज निर्माण से बाधित रास्ते व किसान समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

सावन में खाई से राहगीर व कांवड़ियों को हो रही दिक्कत

No Slide Found In Slider.

फरीदपुर (बरेली)। भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी द्वारा सोमवार को ब्लाक परिसर फरीदपुर में मासिक किसान पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में किसानों और क्षेत्रीय जनता से जुड़ी तमाम समस्याओं को उठाया गया। इसके बाद यूनियन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी फरीदपुर को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मुख्य रूप से कस्बा फरीदपुर के लाइन पार क्षेत्र में चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी जताई गई। यूनियन ने बताया कि बुखारा रोड पर मठिया मंदिर के पास निर्माण कंपनी ने खाई खोद रखी है, जिससे आमजन और कांवड़ियों का निकलना मुश्किल हो गया है। सावन माह में बड़ी संख्या में शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं और यह मार्ग प्रमुख रास्तों में शामिल है। अब तक कई लोग बाइक समेत खाई में गिरकर घायल हो चुके हैं। यूनियन ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द इस रास्ते को दुरुस्त कराया जाए।

इसके अलावा किसानों की विरासत दर्ज कराने में आ रही दिक्कतों और शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण में हो रही अनावश्यक देरी का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। यूनियन ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसानों को बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं, जिससे उन्हें मानसिक व आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है।

पंचायत में मौजूद रहे ये पदाधिकारी:

इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी बरेली करन सिंह यादव, मंडल उपाध्यक्ष शिवप्रसाद कुशवाहा, मंडल महासचिव कल्याण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरीसरन, जिला सचिव रमनपाल गुड्डू, सुरजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, राजपाल मौर्य, प्रधान विकास यादव, खुमान मौर्य, श्याम सिंह, सुमित कुमार, श्रीओम यादव, विपिन यादव, शंकर सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान व पदाधिकारी मौजूद रहे।

यूनियन ने एसडीएम से मांग की कि संबंधित विभागों को निर्देशित कर समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाए, ताकि किसानों और आमजन को राहत मिल सके।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button