नाली में फावड़ा चलाते नगर आयुक्त: “शहर की गंदगी अब बर्दाश्त नहीं”

बरेली। नगर आयुक्त को जब सफाई व्यवस्था में लापरवाही की शिकायतें मिलीं, तो उन्होंने कुर्सी छोड़ खुद नाली की सफाई शुरू कर दी। इस दौरान कई इलाकों में सफाईकर्मियों की टीम सक्रिय रही। नगर आयुक्त की मौजूदगी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अलर्ट मोड में ला दिया।
लापरवाही पर गिरी गाज, 5 कर्मचारियों को थमाया नोटिस
अभियान के दौरान जब कुछ क्षेत्रों में गंदगी व लापरवाही सामने आई, तो नगर आयुक्त ने सफाई नायक सहित पांच कर्मचारियों को नोटिस थमा दिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अब “कामचोरी” पर जीरो टॉलरेंस रहेगा।
लोगों से भी की अपील: “कूड़ा सही जगह डालें, जलभराव से बचें”
संजय कुमार मंडल ने मोहल्लेवासियों से कहा कि वे अपने आस-पास सफाई रखें, कूड़ा इधर-उधर न फेंके और जलभराव रोकने के उपाय करें। निगम की टीम ने लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने को मोहल्लों में पोस्टर लगाए और सोशल मीडिया पर भी जागरूकता अभियान शुरू किया।
सैनिटरी इंस्पेक्टर की अगुवाई में चला सफाई मिशन
सैनिटरी इंस्पेक्टर संजीव पुंडीर के नेतृत्व में सफाई कर्मियों की टीम ने तय रूट पर सफाई की। गलियों और नालियों की सफाई से स्थानीय लोग खुश नजर आए।
जनता ने सराहा: “ऐसा अफसर बहुत कम देखने को मिलता है”
नगर आयुक्त को फावड़ा चलाते देख स्थानीय लोग दंग रह गए। कुछ ने मोबाइल से वीडियो बनाए, तो कुछ ने तालियां बजाकर स्वागत किया। एक बुजुर्ग ने कहा, “साहब खुद उतरें तो समझिए काम गंभीर है… और अब असर भी दिखेगा।”






