‘ड्रोन चोर’ की अफवाह से मचा हड़कंप, पुलिस ने किया भ्रम दूर

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के कई इलाकों में गुरुवार देर रात अफवाह ने खौफ का माहौल बना दिया। सतीपुर नवादा, मीरा की पेट, गोसाई गोटिया, सूफी टोला, मौर्य मंदिर और गुलाबबाड़ी रोड पर अचानक कुछ लोगों को “संदिग्ध व्यक्ति” दिखने की चर्चा फैल गई। इसके बाद ‘ड्रोन चोर’ की अफवाह ने आग पकड़ ली और लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल आए।
घबराहट में डायल-112 पर दर्जनों कॉल
रात करीब 11 बजे से शुरू हुई अफवाह के बीच स्थानीय लोगों ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में तीन PRV गाड़ियां और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। टॉर्च की मदद से गली-मोहल्लों, टावरों और छतों की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला।
पुलिस ने किया भ्रम दूर, लोगों से की अपील
तलाशी के बाद बारादरी पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि ‘ड्रोन चोर’ की अफवाह पूरी तरह निराधार है। उन्होंने कहा, “मैं स्वयं गश्त पर हूं, क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। कोई खतरा नहीं है।”
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति झूठी सूचना देकर जनता में भय फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, लेकिन स्वयं कानून हाथ में न लें।