दहेज लोभियों की हैवानियत! ससुर ने की अश्लील हरकत, पति-परिवार ने बच्चों समेत घर से निकाला

बरेली। बहेड़ी में एक विवाहिता ने अपने पति, ससुर, सास और ननदों पर दहेज की हवस में अमानवीय अत्याचार, मारपीट, अश्लील हरकत और घर से बेदखल करने के सनसनीखेज़ आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि ससुरालियों ने बच्चों समेत घर से निकालकर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता की शादी 7 अक्टूबर 2020 को ग्राम गिरधरपुर, थाना देवरनियां निवासी युवक से हुई थी। मायकेवालों ने शादी में बुलेट मोटरसाइकिल, तीन लाख रुपये नकद, पति और सास को सोने की अंगूठियां, ससुर और ननदों को चांदी की अंगूठियां दी थीं। लेकिन लोभी ससुरालियों ने कुछ समय बाद चारपहिया वाहन, सोने की चेन और कुंडल की नई मांग थमा दी।
मांग पूरी न होने पर पीड़िता के साथ अत्याचारों की हद पार कर दी गई। उसका आरोप है कि ससुर उस पर बुरी नज़र रखता था और कई बार कमरे में घुसकर अश्लील हरकत करते हुए धमकी देता “तू मुझे खुश रखेगी, तभी तेरा घर बसेगा”। सास और ननदें भी इस गंदी हरकत में उसका साथ देती थीं।
पीड़िता के मुताबिक, 29 जुलाई 2025 की रात करीब 10 बजे पति, ससुर, सास और ननदों ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा और पहनावे के कपड़ों में ही बच्चों समेत घर से निकाल दिया। डर से वह अपने भाई के घर चली गई। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर रिपोर्ट दर्ज कराई तो बच्चों को जान से मार देंगे।
7 अगस्त 2025 को बच्चों को लौटाने के बाद महिला ने साहस जुटाकर थाना बहेड़ी में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।