No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

नो हेलमेट–नो पेट्रोल : पहले दिन आधा सख्त, आधा ढीला

No Slide Found In Slider.

बरेली। जिले में सोमवार से शुरू हुए नो हेलमेट–नो पेट्रोल अभियान का मिला-जुला असर देखने को मिला। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर और एसपी ट्रैफिक अकमल खान की निगरानी में चल रहे इस अभियान के तहत अब न सिर्फ चालक बल्कि पीछे बैठने वाले यात्री को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा, तभी पेट्रोल मिलेगा।

पम्प संचालकों को मिले साफ निर्देश

जिले के सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को यह निर्देश दिया गया है कि बिना हेलमेट आने वाले ग्राहकों को पेट्रोल न दिया जाए। इसके लिए पम्पों पर बड़े-बड़े बैनर और होर्डिंग लगाए गए।

कहीं कड़ाई, कहीं ढिलाई

कई पम्पों पर बिना हेलमेट पहुंचे लोगों को पेट्रोल देने से मना कर दिया गया।

वहीं कुछ जगह नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं और लोग बिना हेलमेट आराम से पेट्रोल डलवाते दिखे।

पुलिस की नदारदी

यातायात विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि बिना हेलमेट पेट्रोल लेने वालों का चालान भी काटा जाएगा और इसके लिए पम्पों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होगी। लेकिन पहले दिन किसी भी पम्प पर पुलिसकर्मी नजर नहीं आए।

हेलमेट से जुगाड़

अभियान के पहले ही दिन दिलचस्प नज़ारे भी देखने को मिले। कई लोग पेट्रोल डलवाने के लिए दूसरों से हेलमेट उधार लेते दिखे। इससे अभियान की गंभीरता पर सवाल खड़े हो गए।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button