मजदूर की पत्नी बच्चों संग प्रेमी के साथ फरार, घर के जेवर भी ले गई

नवाबगंज। थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मजदूर की पत्नी अपने दो बच्चों और घर में रखे जेवरात के साथ प्रेमी संग फरार हो गई। चार दिन से लापता महिला की तलाश में परेशान पति ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
भोजीपुरा में मजदूरी करता है पति
गांव निवासी मजदूर भोजीपुरा क्षेत्र की एक राइस मिल पर काम करता है। इस दौरान उसकी पत्नी बच्चों संग गांव में ही रहती थी। इसी बीच गांव के ही एक युवक से उसका प्रेम-प्रसंग हो गया।
चार दिन पहले गायब हुई पत्नी
पीड़ित मजदूर ने बताया कि चार दिन पूर्व उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों और घर में रखे जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पहले तो उसने निजी स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
थाने पहुंचा पति, जांच शुरू
निराश पति ने शनिवार को थाना नवाबगंज पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल महिला और दोनों बच्चों की तलाश जारी है।