बरेली में कर्ज के जाल में फंसा युवक फांसी पर झूला,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बरेली। कर्ज और सूदखोरी के शिकंजे में फंसे एक युवक ने आखिरकार जिंदगी से हार मान ली या फिर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। थाना सुभाषनगर क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक का शव एक खंडहर मकान में फंदे से लटका मिला। परिवार ने आरोप लगाया है कि सूदखोरों के अत्याचार और धमकियों से तंग आकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया, जबकि शक यह भी जताया जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव को फांसी पर टांग दिया गया।
करगैना गैटिया निवासी विजय साहू (25) रविवार शाम घर से यह कहकर निकला था कि वह दिल्ली जा रहा है। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन फोन बंद मिला। घरवालों ने आसपास तलाश की, तब सोमवार सुबह गांव से कुछ दूरी पर मिलक रौधी गांव के पास शिव मंगलम कॉलोनी के एक खंडहर मकान में विजय का शव प्लास्टिक की रस्सी से फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।
3 लाख के कर्ज में था दबा, सूदखोरों पर धमकियों का आरोप
मृतक के भाई विनोद साहू ने बताया कि विजय ने पड़ोस के कुछ सूदखोरों से करीब 3 लाख रुपए टुकड़ों में उधार लिए थे। आरोप है कि सूदखोर लगातार पैसे लौटाने का दबाव बना रहे थे, धमकियां दे रहे थे और कई बार उसके साथ मारपीट भी की थी। परिवार का कहना है कि इन्हीं दबावों के चलते विजय ने आत्महत्या की, या फिर सूदखोरों ने उसकी हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया।
घर में मचा कोहराम, मां का रो-रोकर बुरा हाल
विजय दिल्ली में सब्जी बेचने का काम करता था और तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से घर में मातम छा गया। मां प्रेमवती का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना सुभाषनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है, और रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई स्पष्ट होगी।






