उत्तरप्रदेशबरेली
सोशल मीडिया पर इस्लाम धर्म के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने पर FIR

बरेली। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट डालने पर सुर्खा चौधरी तालाब निवासी सलीम रजा ने प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोप है कि उनके बेटे रिहान घोसी को इंस्टाग्राम पर श्यामपाल नामक व्यक्ति ने इस्लाम धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट भेजी। इससे मुस्लिम समाज की आस्था को ठेस पहुंची है। उसने 21 सितंबर को फोन कर न सिर्फ गालियां दीं बल्कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
इससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। सलीम रजा का आरोप है कि श्यामपाल ने जानबूझकर शहर का माहौल खराब करने और समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश है।