Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली
अक्टूबर की बारिश से बरेली में बढ़ी ठंडक, मंडी में भीगा सैकड़ों कुंतल अनाज

बरेली। अक्टूबर महीने में हुई तेज बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। सोमवार दुपहर अचानक शुरू हुई झमाझम बारिश ने जहां शहर की सड़कों पर पानी जमा कर दिया, वहीं बरेली मंडी परिसर में किसानों का सैकड़ों कुंतल अनाज भीग गया। बारिश के साथ कई इलाकों में ओले गिरने की खबर है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है।
मंडी परिसर में खुले में रखे गेहूं, धान और सरसों के बोरों में पानी भर गया। कई व्यापारी और किसान सुबह-सुबह मंडी पहुंचे तो गोदामों और दुकानों के बाहर पानी ही पानी नजर आया। किसानों का कहना है कि अगर बारिश का दौर जारी रहा तो भारी नुकसान हो सकता है।