गेस्ट हाउस में ‘आईडी-जुआ सिंडिकेट’ का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड आर्यन समेत 10 गिरफ्तार

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने राजनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर संगठित जुआ गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह फर्जी आईडी से कमरे बुक कर हाई स्टेक जुआ चला रहा था। इस कार्रवाई में मास्टरमाइंड आर्यन पुत्र इस्लाम समेत 10 जुआरी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने मौके से ₹50,160 नकद, 10 मोबाइल फोन और 52 ताश के पत्ते बरामद किए।
गेस्ट हाउस बना था ‘कैसिनो’, हर रात लगती थी जुए की महफिल
सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव के अनुसार, गुप्त सूचना पर शुक्रवार रात बारादरी पुलिस ने अमृत विचार प्रेस वाली गली के पास एक गेस्ट हाउस में दबिश दी। यहां दो-तीन कमरे अलग-अलग आईडी से बुक कराए गए थे, जिनमें से एक में रात 9 बजे से 3 बजे तक जुए का फड़ चलता था। जुआ शुरू होने से पहले सभी के मोबाइल फोन बंद करा दिए जाते थे ताकि कोई सूचना या वीडियो बाहर न जा सके।
गिरफ्तार आरोपी और आपराधिक पृष्ठभूमि:
- आर्यन पुत्र इस्लाम – मास्टरमाइंड, कई आपराधिक मामलों में शामिल
- हीरा लाल पुत्र सुंदर लाल – पूर्व में भी जी एक्ट में गिरफ्तार
- शिवम मिश्रा, फईम पुत्र आदिल, मुरर्तवा अली, गोपी उर्फ राव सिंह, ईशू पुत्र अरविंद, अंकुर गुप्ता, अनिल गुप्ता, थान सिंह उर्फ अजय – कई के खिलाफ पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं
सूचना लीक से हुआ भंडाफोड़
सूत्रों के अनुसार, गिरोह के ही किसी सदस्य ने बहाने से पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद यह कार्रवाई संभव हो सकी। पूछताछ में आर्यन ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से इस नेटवर्क को संचालित कर रहा था और हर बार लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा देता था।
पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया, “गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है। यदि उनकी संलिप्तता पाई गई, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।”
जिलेभर में जुए के खिलाफ सख्ती
एसएसपी बरेली के निर्देश पर जिले में सार्वजनिक जुआ अधिनियम और बीएनएस की धारा 112 के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। होटल संचालकों को चेतावनी दी गई है कि यदि उनके परिसर में अवैध गतिविधियां पाई गईं, तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।