No Slide Found In Slider.
Breaking News

बस्ती यूपी

नगर पंचायत बभनान की जनता ने फूलों और तालियों से प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दुबे व चौकी इंचार्ज बभनान अरविंद यादव का किया स्वागत

No Slide Found In Slider.

बस्ती यूपी

प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दुबे का नगर पंचायत बभनान में हुआ स्वागत

नगर पंचायत बभनान की जनता ने फूलों और तालियों से प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दुबे व चौकी इंचार्ज बभनान अरविंद यादव का किया गया स्वागत

दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी के हौसलों को बुलंद किए बस्ती जनपद वासी

कोरोना वायरस के बढते कहर के बीच दिन रात दौड़ रहे पुलिसकर्मियों का नगर पंचायत बभनान की जनता ने बढाया हौसला

लोगों ने बभनान हरैया चौराहा सब्जी मंडी होते हुए रामलीला मैदान विजय नगर चौराहा के रास्ते से जा रहे पुलिसकर्मियों पर की फूलों की बारिश

प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दुबे व चौकी इंचार्ज बभनान अरविंद यादव की पूरी टीम रही मौजूद

राधेश्याम कमलापुरी-मंडल अध्यक्ष गौर-विजय कुमार गुप्ता-महामंत्री-राजेश कमलापुरी के साथ समस्त नगर पंचायत बभनान की जनता ने की पुष्पों की बर्षा

सोसल डिस्टेन्सिंग का विशेष तौर पर ध्यान रखते हुये किया गया पुष्प बर्षा

क्षेत्रवासियों ने कहा धन्य है हमारे बस्ती जिले की पुलिस जिन्होंने गरीबों के घर तक राशन पहुंचाएं आज कोई भूखा नहीं सो रहा है
संवाददाता-दिलीप पांडेय बस्ती यूपी

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button