डेला पीर मंडी से हटा अतिक्रमण, मशहूर पंडित जी की चाय दुकान पर चला बुलडोज़र

बरेली। नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम ने बुधवार दोपहर डेला पीर सब्जी मंडी के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए मशहूर पंडित जी चाय वाले की दुकान को ढहा दिया। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर की गई।
नाले पर बना था अतिक्रमण
शिकायत में कहा गया था कि चाय की दुकान नाले के ऊपर बनाई गई थी, जिससे जलभराव और रास्ता जाम जैसी समस्याएं लगातार बनी रहती थीं। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने का फैसला लिया।
निगम की टीम और पुलिस बल मौजूद
बुधवार को निगम टीम मौके पर पहुंची और दुकान का फर्नीचर, टीनशेड और अन्य सामान हटाकर कब्ज़ा मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को संभाला जा सके।
मंडी में चर्चित थी यह चाय की दुकान
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह दुकान वर्षों से मंडी में आने-जाने वालों का आकर्षण का केंद्र रही। सुबह-शाम चाय पीने वालों की भीड़ लगी रहती थी। लेकिन नाले पर बनी होने से गंदगी और जाम की समस्या बढ़ रही थी।
निगम का सख्त संदेश
नगर निगम अधिकारियों ने साफ किया कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्ज़ा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई कि वे अतिक्रमण से बचें और शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।
अतिक्रमणकारियों में दहशत
इस कार्रवाई के बाद डेला पीर मंडी और आसपास के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। लोग अब अपने-अपने ढांचे हटाने में जुटे हैं, ताकि अगली बार कार्रवाई की जद में न आ सकें।