विधायक अमनमणि त्रिपाठी की जमानत मंजूर
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

बिजनौर/यूपी
निर्दलीय महराजगंज जिले के नौतना विधानसभा से विधायक अमनमणि त्रिपाठी को कल नजीबाबाद पुलिस ने लॉक डाउन का उलंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया था।निर्दलीय विधायक गोरखपुर से कुछ दिन पहले उत्तराखंड आये थे और कल वो अपने 6 लोगो के साथ 2 गाड़ियों से गोरखपुर लौट रहे थे।पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान बिना पास के यात्रा मामले में कई धाराओं में विधायक और उनके 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा नजीबाबाद थाने में कल बीती देर शाम दर्ज किया था।पुलिस ने आज इन्हें जिला जजी में रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया है।विधायक सहित सभी को जमानत दे दी गई है।
-अमनमणि त्रिपाठी अपने 6 लोगो के साथ बिना यात्रा पास के पहले तो उत्तराखंड गए और बिना ही पास के बिजनौर जनपद होते हुए गोरखपुर कल लौट रहे थे।नजीबाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस लॉक डाउन को लेकर समीपुर पुलिया के पास कल चेकिंग कर रही थी।तभी विधायक का काफिला 2 गाड़ियों से वहाँ पर पहुँच गया।पुलिस ने लॉक डाउन नियम का उलंघन करने पर धारा 268,269,188 व 03 महामारी अधिनियम सहित 51 बी आपदा प्रबंधन 2005 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी,माया शंकर,रितेश यादव,संजय कुमार,ओमप्रकाश यादव,उमेश चौबे और मनीष कुमार सहित कुल 7 लोगो को गिरफ्तार किया था।इन धाराओं के तहत विधायक को बाहर से बाहर जमानत नही मिल सकती है।ये सभी धारा गैर जमानती है।नजीबाबाद पुलिस ने आज विधायक सहित सभी को जिला जजी के रिमांड मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार सचान के सामने पेश किया गया।विधायक सहित सभी 6 साथियों की जमानत मंजूर हो गई है और इन्हें अभी क्वान्टरईन में रखा जाएगा।
बिजनौर से फहीम अख्तर की रिपोर्ट