No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

कैनविज चिटफंड घोटाला: महिला एजेंट से मकान गिरवी रखकर हड़पे करोड़ों, सीएमडी फरार

No Slide Found In Slider.

बरेली। चिटफंड कंपनियों के जाल में एक बार फिर बरेली की महिला फंस गई। ऊंचे ब्याज का लालच देकर कैनविज कंपनी के सीएमडी कन्हैया गुलाटी ने महिला एलआईसी एजेंट से मकान गिरवी रखाकर ₹1.35 करोड़ का निवेश कराया और बाद में रकम हड़प ली। अब पीड़िता का कहना है कि घर बिकने की नौबत आ गई है।

अधिक ब्याज का झांसा देकर फंसाया जाल में

जानकारी के मुताबिक, कैनविज एसोसिएट्स नाम की चिटफंड कंपनी का संचालन कन्हैया गुलाटी करता है। आरोप है कि उसने अपने साथियों हरेंद्र पटेल और जगतपाल सिंह के साथ मिलकर ऊंचे ब्याज का लालच देकर कई लोगों से करोड़ों रुपये निवेश करवाए। कुछ महीनों तक ब्याज देकर भरोसा जमाया गया और फिर कंपनी का दफ्तर बंद कर सभी फरार हो गए।

पीड़िता बोली, पहले ब्याज दिया, फिर सबकुछ बंद

महावीर एंक्लेव (जाटवपुरा) निवासी मीरा गुप्ता, जो एलआईसी की एजेंट हैं, ने बताया कि कन्हैया गुलाटी ने उन्हें पांच प्रतिशत मासिक ब्याज देने का वादा किया था। शुरुआत में कुछ महीनों तक ब्याज मिला भी, लेकिन बाद में न ब्याज मिला और न ही मूलधन। कंपनी का दफ्तर बंद मिला और फोन भी स्विच ऑफ।

पुलिस बोली, जांच जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी

थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मीरा गुप्ता की तहरीर पर कन्हैया गुलाटी, हरेंद्र पटेल और जगतपाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

देशभर में फैला गुलाटी का ठगी नेटवर्क

सूत्रों के अनुसार, कन्हैया गुलाटी का ठगी नेटवर्क केवल बरेली में नहीं, बल्कि दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, भोपाल और देहरादून तक फैला है। हर जगह वह निवेशकों को ऊंचे ब्याज का झांसा देकर लाखों-करोड़ों रुपये ठग चुका है।

पहले भी बरेली में सामने आ चुके हैं ऐसे केस

यह कोई पहली घटना नहीं है। बरेली और आसपास के जिलों में अमर ज्योति कंपनी जैसी कई चिटफंड कंपनियां भी पहले इसी तरह लोगों से करोड़ों रुपये ठग चुकी हैं। इन कंपनियों की चाल यही रहती है। शुरुआत में थोड़ा ब्याज देकर भरोसा जीतना और फिर पूरी पूंजी लेकर गायब हो जाना।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button