नई दिल्ली :- दो गज कम हुई सोशल डिस्टेंसिंग तो बढ़ सकता है संकट , गांव तक कोरोना को फैलने से रोकना चुनौती: PM मोदी
live Bharat TV update

दो गज कम हुई सोशल डिस्टेंसिंग तो बढ़ सकता है संकट , गांव तक कोरोना को फैलने से रोकना चुनौती: PM मोदी
नई दिल्ली ब्यूरो: लॉकडाउन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी पांचवीं बार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर रहे हैं. उन्होंने अपने शुरुआती वक्तव्य में कहा कि राज्य कोरोना के खिलाफ जंग में मिलकर काम कर रहे हैं. कोरोना पर अधिक फोकस रखें, सक्रियता बढ़ाएं. संतुलित रणनीति से आगे बढ़ें. आगे की चुनौतियां क्या हैं, इस मार्ग पर काम करें. आप सभी के सुझावों से दिशानिर्देश निर्धारित होंगे. भारत इस संकट से अपने आप को बचाने में बहुत हद तक सफल हुआ. राज्यों ने अपनी जिम्मेदारी निभाईं. दो गज की दूरी ढीली हुई तो संकट बढ़ेगा. हम लॉकडाउन कैसे लागू कर रहे हैं, यह बड़ा विषय रहा. हम सब की भूमिका महत्वपूर्ण रही. हमारे प्रयास रहे कि जो जहां हैं वहीं रहें, लेकिन मनुष्य का मन है और हमें कुछ निर्णय बदलने भी पड़े. गांव तक यह संकट न पहुंचे, यही सबसे बड़ी चुनौती है. आप सब आर्थिक विषयों पर अपने सुझाव दें.गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस को ट्रैक करने और उससे लड़ने में बहुत मददगार है. इसको लोगों तक पहुंचाएं. हमने प्रवासी श्रमिकों के लौटने की व्यवस्था की, ट्रेन चलाने की व्यवस्थाएं की. राज्यों का आपसी समन्वय अहम है.
ब्यूरो रिपोर्ट लाइव भारत टीवी