बरात में डीजे पर डांस को लेकर बवाल: मारपीट व फायरिंग से मची भगदड़, जिला पंचायत सदस्य समेत चार घायल

बरेली सांसद के हस्तक्षेप के बाद तीसरे दिन दर्ज हुआ मुकदमा
देवरनिया (बरेली)। कोतवाली क्षेत्र की रिछा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत दमखोदा में शुक्रवार रात एक बरात के दौरान डीजे पर डांस को लेकर कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट के साथ फायरिंग शुरू हो गई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इस घटना में जिला पंचायत सदस्य समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने दो दिन तक मामला टालने का प्रयास किया, लेकिन बरेली के सांसद शेरपाल गंगवार के सख्त तेवरों के बाद देवरनिया पुलिस हरकत में आई और रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया।
दमखोदा निवासी अरुण कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह नौ मई की रात बहेड़ी के गांव दीननगर निवासी दीपांशु के साथ राज पैलेस, दमखोदा में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। वहां डीजे पर डांस के दौरान पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी रवि गंगवार और सनी गंगवार से कहासुनी हो गई।
कुछ ही देर में आरोपित अपने लगभग 15 साथियों के साथ लाठी-डंडों और तमंचों से लैस होकर पहुंचे और जमकर मारपीट व फायरिंग की। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे वार्ड 12 के जिला पंचायत सदस्य राकेश गंगवार, दीपांशु, अरुण कुमार और प्रेमपाल को भी पीटा गया। चारों को चोटें आईं और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।