बरेली 71गणतंत्र दिवस पर शहर के विभिन्न स्कूलों मे हुआ आयोजन।
Livebharattvब्यूरो रिपार्ट देवेन्द्र पटेल

शहर के कई स्कूल-कॉलेजों मे 71 वां गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण किया गया। स्कूल मे विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन भी किये गये।स्कूलों मे हुये कार्यक्रम मे देश मे संविधान के महत्व को समझाया गया और इसे लागू करने बाले संविधान निर्माताओं द्वारा किये गये उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डाला गया।
शहर के पीलीभीत बाईपास मार्ग स्थित छोटी बिहार के शांति देवी हायर सेकेंडरी स्कूल मे डायरेक्टर वीके गुप्ता ने झंडा फहराया हरिओम मौर्य जूनियर हाई स्कूल बिचपुरी में उन्होंने स्कूल मे पढ़ने बाले विधार्थियों को संविधान के बारे मे विस्तार से बताया और इसकी अखंडता की शपथ दिलाई वहीं पीरबहोड़ा स्थित ए एच एम स्कूल मे प्रबंधक अनीस अहमद ने झंडा रोहण कर संविधान पर प्रकाश डाला।बिथरी के ग्राम आलमपुर गजरौला स्थित रोहिलास इंटरनेशनल स्कूल मे स्कूल के प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम मे देश मे संविधान के बारे मे उल्लेख कर आज भी इसकी प्रासंगिकता के बारे मे बताया गया।इसी तरह शहर के अन्य शासकीय व प्राईवेट स्कूल-कॉलेजों मे ध्वजारोहण के साथ साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।






