बारिश में खुली स्मार्ट सिटी की पोल, सड़कों पर ढाई फीट पानी

रविवार से हुई बारिश ने बरेली स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख दी
लगातार बारिश से शहर के तमाम इलाकों में पानी भर गया बारिश में नगर निगम की व्यवस्था की पोल खोल दी तो पत्ते सामने आने लगे हैं मेयर डॉ उमेश गौतम ने इस बार मुख्य अभियंता वीके सिंह पर अब शहर की सड़कों की मरम्मत के बजट में खेल करने को लेकर आया है मेयर का आरोप है कि चीफ इंजीनियर ठेकेदार से सड़कों के गड्ढे मुक्त अभियान के कामों के लिए 30 फीसदी कमीशन मांग रहे हैं जिसके चलते काम बाधित है इसी वजह से सड़कों की मरम्मत ना होने से आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है जिसको लेकर मेयर ने नगरआयुक्त को पत्र लिखते हुए गड्ढा मुक्त कराने बात की नगर निगम में कमीशन के खेल के चलते नगर निगम द्वारा बरेली में तमाम नाली, सड़क, पार्क, निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर अपनी जेब भरने में लगे हुए बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने के चलते बरेली को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा था जहां कमीशन के खेल के चलते जिम्मेदार खुद ही कमीशन मांग रहे हैं बरेली नगर निगम में कमीशन खेल का सबसे बड़ा गड्ढा कौन करे पंचायत वहीं बारिश के दौरान नेकपुर गन्ना मिल से करगैना तक बदायूं रोड पर करीब तीन घंटे जाम लगा रहा। शहर के पॉश इलाकों भी जलभराव की स्थिति रही। लगातार बारिश के चलते पानी की निकासी भी नहीं हो सकी।
सिटी स्टेशन रोड की एक लेन पर करीब दो फुट तक पानी भर गया। यहां एक ही लेन से ट्रैफिक गुजरता रहा। नगर निगम परिसर में भी पानी भर गया। झमाझम बारिश से शहर के पाश इलाके सिविल लाइंस, रामपुर गार्डन, डीडीपुरम, राजेंद्रनगर, एकतानगर आदि में पानी भर गया। इसके अलावा निचले मोहल्लों में संजयनगर, जोगी नवादा, दुर्गा नगर ,हजियापुर, एजाजनगर गौंटिया, लोधी टोला, नेकपुर, मढ़ीनाथ, बंशी नगला, शांति विहार आदि में भारी जलभराव हुआ। गांधी उद्यान के सामने, सुभाषनगर पुलिया और चौकी चौराहा से कॉलेज रोड पर काफ ी जलभराव रहा। बारिश के दौरान यहां से वाहन नहीं निकल सके।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली