No Slide Found In Slider.
Breaking News

बिथरी के हाईवे पर व्यापारी के ड्राइवर की मिली भगत से लूटपाट

No Slide Found In Slider.

बरेली मैगलगंज से रुपए लेकर लौट रहे व्यापारी की कार बिथरी चैनपुर में हाईवे पर रोककर नकदी और मोबाइल लूट लिया। जिसके बाद इस मामले में व्यापारी ने ड्राइवर की मिलीभगत से लूट का आरोप लगाते हुए थाना बिथरी चैनपुर में शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। माधोबाड़ी निवासी जसवंत सिंह ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वह अपनी पत्नी राजेंद्र कौर के साथ मैगलगंज से तकादे के 55 हजार रुपये लेकर घर लौट रहे थे। उनकी कार को केसरपुर निवासी ड्राइवर हिमांशु चला रहा था। शाम करीत सात बजे उनकी कार भिंडौलिया में रुहेला अस्पताल के पास पहुंची तो ड्राइवर ने उसे धीमा कर दिया और सड़क किनारे धीरे-धीरे चलने लगा। इसी बीच एक बाइक पर तीन लड़के आए और उनकी कार के आगे बाइक लगा दी। तभी ड्राइवर हिमांशु ने अपनी तरफ का दरवाजा खोल दिया और नीचे उतर गया। इसके बाद बाइक से उतरे दो लड़कों ने उनकी जेब में रखा मोबाइल और 55 हजार रुपये समेत थैला छीन लिया। विरोध करने पर उनकी पत्नी को थप्पड़ भी मारा। ड्राइवर हिमांशु ने अपना फोन भी उनका दे दिया। व्यापारी को अपने ड्राइवर पर संदेह होने पर हुआ घटना का खुलासा फरीदपुर क्षेत्र में टोल प्लाजा टोल प्लाजा के पास ड्राइवर ने अपनी साथियों से बात कर घटना को अंजाम दिया था हालांकि पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करते हुए लूट की गई कसम बरामद कर ली है और आरोपी केसरपुर के आशीष जोगी नवादा के राहुल और अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया 

ब्यूरो रिपोर्ट बरेली

 

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button