बरेली लाल फाटक पर मजदूर का शव रखकर परिवार वालों ने हंगामा किया।
LIVE BHARATTV न्यूज़ नेटवर्क

Bareilly updates
बरेली लाल फाटक पर मजदूर का शव रखकर परिवार वालों ने हंगामा किया। रोड जाम होने की सूचना मिलते ही कैंट पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने परिवार वालों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हुये। उन्होंने कहा कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज हो, आरोपियों की गिरफ्तारी की जाये। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार करेंगे। शाम तक काफी समझाने के बाद लोग माने।कैंट में चनहेटी की प्रकाश कॉलोनी के रहने वाले लखपत (52) का शव मनपुरिया रोड पर अर्द्धनग्न हालत में झाड़ियों में पड़ा था। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी। लखपत का लीवर फटने व हाथ-पैरों में चोट लगने से मौत होने की पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई। पुलिस हिरासत में ट्रैक्टर चालक नन्हें खां ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे वह लखपत के साथ कैंट के बंगला नंबर 14 से बांस काटकर नरियावल टाल पर ले जा रहे थे। रास्ते में ही ट्रैक्टर गिरने पर लखपत के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया उतर गया। श्रमिक के बेटे राजू की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। रविवार को लखपत के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। काफी देर तक परिजन शव को घर में ही रखे रहे। सीओ प्रथम श्वेता कुमारी यादव व कैंट इंस्पेक्टर राजीव सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। रविवार की देर शाम शव का अंतिम संस्कार हो सका।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली