तंत्र-मंत्र के नाम पर 40 हजार की ठगी, इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज
जादू-टोना से समस्या सुलझाने का झांसा देकर महिला से ऐंठे रुपये, आरोपी तांत्रिक राजू माहोर फरार

बरेली। तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के नाम पर लोगों को बहलाने-फुसलाने वाले ठगों की करतूतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला से 40 हजार रुपये की ठगी की गई। आरोपी ने तंत्र-मंत्र से समस्याएं सुलझाने का झांसा देकर रकम ऐंठी और उसके बाद गायब हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
51 हजार रुपये मांगकर झांसे में लिया, दो किश्तों में वसूले 40 हजार
मठ लक्ष्मीपुर मोहल्ले की रहने वाली आशा पत्नी सत्यप्रकाश ने बताया कि 13 अप्रैल 2025 को भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मसीद निवासी राजू माहोर उनके घर आया। उसने खुद को तंत्र-मंत्र का जानकार बताते हुए कहा कि वह उनकी घरेलू समस्याओं का जादुई तरीके से समाधान कर सकता है। राजू ने इसके लिए 51 हजार रुपये का खर्च बताया।
आशा के अनुसार, उसने भरोसा कर राजू को दो बार में कुल 40 हजार रुपये दे दिए। कई हफ्ते बीत जाने के बावजूद समस्या जस की तस रही और राजू का रवैया भी बदल गया। बार-बार कहने पर वह टालता रहा और फिर संपर्क से पूरी तरह कट गया।
तंत्र-मंत्र का नाम लेकर खेला विश्वासघात
पीड़िता का कहना है कि राजू ने न सिर्फ उनके विश्वास से खिलवाड़ किया, बल्कि आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया। पीड़िता के अनुसार, पूरे परिवार को इस धोखाधड़ी से मानसिक आघात पहुंचा है। काफी प्रयास के बाद जब राजू का कुछ पता नहीं चला, तो उन्होंने आखिरकार थाने का दरवाजा खटखटाया।
एफआईआर दर्ज, आरोपी की तलाश में पुलिस
आशा ने इज्जतनगर थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने राजू माहोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। इज्जतनगर थाना प्रभारी के मुताबिक, मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।