जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने दी धमकी
विश्व हिंदू परिषद के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज

खबर जिला बरेली के थाना हाफिजगंज के ग्राम सनेकपुर की है यहां के रहने वाले राममूर्ति के पुत्र सुधीर सिंह ने आरोप लगाया है कि हरहरपुर मटकली के शाहिद नूर का पुत्र जिलानी ने मामूली कहासुनी की शिकायत करने पर उससे रंजिश मानते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी है
पीड़ित के अनुसार जब वह शाम को हरहरपुर मटकली से सामान लेकर वापस अपने गांव जा रहा था तब जिलानी अपनी टाल पर बैठा हुआ था तथा प्रार्थी को देखकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गंदी गंदी गालियां देने लगा जिससे पीड़ित की मामूली कहासुनी हो गई जिसकी शिकायत पीड़ित ने जिलानी के पिता से की जिससे रंजिश मानते हुए जिलानी और उसके दो अज्ञात साथियों ने पीड़ित के पीछे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी उनके हाथों में नंगी तलवारें थी तथा पीड़ित को घेर कर जान से मारने की धमकी देने लगे बचते बचाते पीड़ित कमुआ पुलिया पर पहुंचा तो वहाँ पर बैठे कुछ लोगों ने पीड़ित को बचाया जिससे आरोपी धमकी देते हुए भाग गए पीड़ित ने मामले की शिकायत विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अखिलेश गंगवार तथा कार्यकर्ताओं के संग जाकर हाफिज गंज थाने में कर कार्यवाही की मांग की है पुलिस मामले की जांच में जुटी है
रिपोर्ट विवेक