No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

पुराना शहर में ड्रोन की दस्तक से दहशत का माहौल

No Slide Found In Slider.

बरेली। शहर के पुराने इलाकों में देर रात आसमान में उड़ते ड्रोन ने हड़कंप मचा दिया। रहस्यमयी तरीके से घूमते इन ड्रोन को लेकर लोगों में खौफ इस कदर है कि वे रातभर जागकर निगरानी करने को मजबूर हैं। सबसे ज्यादा दहशत शाहमतगंज, ब्रह्मपुरा, बिहारीपुर और कोहाड़ापीर क्षेत्रों में रही, जहां लोगों ने अपनी आंखों से छतों के ऊपर उड़ते ड्रोन देखे जाने का दावा किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो, चोरी की आशंका

इन घटनाओं से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिससे डर का माहौल और बढ़ गया है। कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि ड्रोन की आड़ में रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। बरेली हज सेवा समिति के समरान खान ने दावा किया कि रविवार रात 12:30 बजे से सुबह 4:30 बजे तक उन्होंने खुद अपनी छत से ड्रोन को उड़ते देखा।

लाठी-डंडों के साथ जागकर कर रहे निगरानी

समरान खान ने बताया कि स्थानीय लोग पूरी रात जागते हैं और लाठी-डंडों के साथ मुहल्लों में गश्त कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ड्रोन की गतिविधियों की गंभीरता से जांच की जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए।

कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं में डर

हाफिजगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी ड्रोन दिखने की घटनाओं से छात्राएं डरी हुई हैं। स्कूल की वार्डन सपना पांडेय ने बताया कि कई रातों से स्कूल परिसर के आस-पास ड्रोन मंडराते देखे गए हैं। बीती रात छात्राओं ने दो संदिग्ध लोगों को भी देखा, जिनके चेहरे काले कपड़ों से ढके हुए थे। छात्राएं घबराकर चीखने लगीं।

सुरक्षा के लिए उठाई आवाज

वार्डन ने महिला आयोग और संबंधित थाना पुलिस से शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की नई बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल अभी पूरी नहीं है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है।

पुलिस सतर्क, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि ड्रोन की घटनाओं को लेकर शहर में रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है। सभी थानों को सतर्क रहने और स्थानीय लोगों से संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कोई झूठी सूचना फैलाते पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button