Breaking News
बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में जयपाल सिंह तीसरी बार MLC:BJP के जयपाल सिंह ने सपा के शिव प्रताप यादव को 51,257 वोटों से हराया
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

UpMLCबरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर गुरुवार की देर रात रिजल्ट घोषित कर दिया गया. इस सीट पर बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त ने बड़े अंतर से सपा के प्रत्याशी को हराया है. जय पाल सिंह व्यस्त ने सपा के शिव प्रताप सिंह यादव को 51257 मतों से हराया है. इस जीत के साथ ही जय पाल सिंह व्यस्त ने जीत की हैट्रिक लगा दी है बीजेपी प्रत्याशी ने 51,257 वोटों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है.
ब्यूरो रिपोर्ट