मोहनपुर में समूह को सरकारी गल्ले की दुकान आवंटन के लिए चला रहा घमासान खत्म
Live bharattv network

बिथरी चैनपुर के गांव मोहनपुर में कई बैठको के बाद आखिरकार सबसे पुराने समूह शिव बिहारी को सरकारी गल्ले की दुकान का आवंटन किया गया आपको बता दें पूर्व में भी ग्राम पंचायत मोहनपुर में पंचायत कार्यालय पर सरकारी गल्ले की दुकान को लेकर 3 बैठक हो चुकी है लेकिन आज दिनांक 15 /6/ 2023 को पंचायत कार्यालय मोहनपुर में समूह के लिए सरकारी गल्ले की दुकान के लिए बैठक में कुल 5 समूह द्वारा आवेदन किए गए थे जिसमें सबसे पुराने समूह को पात्रता के आधार पर शिव बिहारी समूह का चयन किया गया है बैठक में मौजूद रहे एडीओ पंचायत शेखर गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी विजय मिश्रा, जिला युवा कल्याण अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान मोहम्मद जाकिर एवं इकबाल बहादुर लोधी अरविंद गौतम ,सदन पटेल,नरेंद्र शर्मा, थाना कैंट पुलिस व कई समूह की कई महिलाएं उपस्थित रहे हैं
बरेली
रिपोट देवेंद्र पटेल