कुर्मी क्षत्रिय सभा ने कराया सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 21 जोड़ों का विवाह ।
LIVE BHARAT TV न्यूज नेटवर्क

जनपद बरेली में कुर्मी क्षत्रिय सभा की ओर सामाजिक व एवं धार्मिक आयोजन जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते कुर्मी बिरादरी के लोग की जनपद बरेली में एक अलग ही छाप छोड़ने जाते हैं बात करें समूह विवाह कार्यक्रम की तो वह चाहे दलेल नगर के रमेश गंगवार हो या जनपद बरेली का कुर्मी संगठन हो इसी क्रम में रविवार को 17वां स्वजातीय परिचय सम्मेलन धूमधाम से मनाया गया। वहीं, सामूहिक विवाह समारोह में 21 जोड़ों ने सात फेरे लिए, जिन्हें समाज के गणमान्य लोगों ने आशीर्वाद दिया। वही सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधि विधान से विवाह संपन्न कराए गए जिस मौके पर
कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी रमेश गंगवार दलेल नगर, विधायक डा. एमपी आर्य व जिलाध्यक्ष एडवोकेट केपी सेन गंगवार ने की। इसके बाद वैवाहिक परिचायिका का विमोचन किया गया। महेन्द्र पाल गंगवार (शांतिकुंड) की देखरेख में कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद छत्रपाल सिंह रहे। नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थी के लिए आवश्यक वस्तुओं को उपहार भी प्रदान किए गए। अतिथियों ने कहा कि यह आयोजन समाज में एकता, सहयोग एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक बना है। इसमें समाज के लोगों ने बढ़चढ़
कर प्रतिभाग किया। संस्था आगे भी इस तरह के सामाजिक सरोकार के कार्य करकती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार ने किया। इस दौरान अर्बन को
आपरेटिव बैंक अध्यक्ष श्रुति गंगवार, प्रो. सीबी सिंह, पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा सीएल गंगवार,ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल,श्याम सिंह राठौर, महामंत्री बौद्धिक विचार मंच जेएस गंगवार, पूर्व विधायक भगवत सरन गंगवार, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल