
बरेली में दशहरे के आयोजन को लेकर जोगी नवादा के बाबा बनखंडी नाथ मंदिर पर 8अक्टूबर से रामलीला शुरू हो चुकी है जो वही पुरानी परंपरा के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 24 अक्टूबर तक समापन होगा बही जोगी नवादा में दशहरे का आयोजन काफी वर्षों से चला रहा है हर वर्ष की तरह इस बार भी लाखों की संख्या में लोगों की आने की संभावना है जिसकी दृष्टि गत मेला कमटी की तरफ से नगर निगम व जिला प्रशासन को साफ सफाई, पानी और रोड की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए भी मौखिक रूप एवं लिखित रूप से शिकायत की है जिसके बावजूद दशहरे मेले ग्राउंड में भारी संख्या में सैकड़ो टन कचरा पड़ा जिससे आसपास रहने वाले लोगों में डेंगू मलेरिया ब अन्य बीमारियां फैल रही है वही नगर निगम द्वारा पूरे जनपद का कचरा मंदिर के पास स्थित ग्राउंड में डाला जाता है जिससे मंदिर पर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं एवं दुर्गंध का सामना करना पड़ता है एक तरफ नाथ नगरी बरेली को स्मार्ट बनाने के वादे खोखले दिखाई दे रहे हैं मंदिर परिसर के निकट कचरा डालने से मंदिर पर जाने वाले श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है आने वाले दशहरे मेले में लाखों लोगों की पहुंचने की संभावना है परंतु सफाई की दृष्टि से कहीं ना कहीं उन लोगों पर बीमारियों का खतरा मढ़ रहा है दशहरे मेले में आने वाले लोगों कही इस गंदगी के कारण बीमार ना हो
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल