किशोर की हत्या के दो सप्ताह से अधिक होने बाद भी नहीं कर पाई पुलिस खुलासा
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में आठवीं के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई। चाकू से उसका गला काटा गया था। उसका शव खेत में पड़ा मिला। मौके पर खून से सना चाकू भी मिला था कुंवरपुर बंजरिया गांव में बुधवार रात आठवीं कक्षा के छात्र आशीष शर्मा (14) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शाम को खाना खाते वक्त वह घर से निकला था। रात दो बजे उसका रक्तरंजित शव गांव के बाहर पुआल पर पड़ा मिला। खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गईं हैं। पुलिस को उसके दोस्तों पर संदेह है। कुंवरपुर बंजरिया निवासी राकेश शर्मा के तीन पुत्र सौरभ, गौरव व आशीष हैं। सबसे छोटा बेटा आशीष गांव के ही आदर्श ज्ञान पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता था। बुधवार शाम सात बजे वह घर में खाना खा रहा था, तभी किसी ने बाहर से आवाज दी। इसके बाद आशीष खाना छोड़कर चला गया। काफी देर तक वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात दो बजे गांव के बाहर भूदेव के खेत में बनी कोठरी के पास उसका खून से लथपथ शव मिला। उसकी गर्दन रेती गई थी। सूचना पर एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। शव के पास से खून से सना सब्जी काटने वाला चाकू भी बरामद हुआ। एसपी देहात ने पूछताछ की पर परिजनों ने किसी रंजिश से इन्कार कर दिया। पिता ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि छात्र का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच की जा रही थी उसके कुछ दोस्तों पर भी संदेह है। जल्दी ही खुलासा कर दिया जाएगा। लेकिन थाना हाफिजगंज पुलिस द्वारा जांच करते हुए दो सप्ताह से अधिक हो गए ,लेकिन हत्या का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है
राकेश ने गांव बालो के साथ एसएसपी ऑफिस पहुच कर आशीष हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट देवेंद्र पटेल बरेली