शादीशुदा युवक की खौफनाक साजिश: प्यार के नाम पर धोखा, फिर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल

बरेली/आंवला। प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने शादीशुदा युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, धमकी और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला आंवला कस्बे का है, जहां रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह यारा फर्टिलाइजर, बबराला (जनपद सम्भल) में कार्यरत है। युवती के अनुसार, उसके भाई का एक दोस्त, विकास राजपूत (निवासी ग्राम गुलिया उपराला, थाना सिरौली, जनपद बरेली) अक्सर उसके घर आता-जाता था। इसी दौरान आरोपी ने युवती से नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
युवती के परिवार ने जब रिश्ते की बात आगे बढ़ाई, तो खुलासा हुआ कि आरोपी पहले से शादीशुदा है। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने न केवल उसे धमकाया, बल्कि उसके पास मौजूद अश्लील फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि विकास राजपूत ने उसे और उसके परिजनों को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर युवती ने थाना आंवला में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही साक्ष्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।