बरेली में ताजिया विवाद: दुकान का स्लैब तोड़ा, व्यापारियों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन

बरेली। फरीदपुर कस्बे के साहूकारा मोहल्ले में रविवार को तनाव फैल गया। स्थानीय सराफा व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, हर साल की तरह एक दुकान के चबूतरे पर ताजिया रखने की परंपरा के तहत शनिवार रात ताजिया रखा गया। रात करीब तीन बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने एक सराफा दुकान का स्लैब तोड़ दिया और शटर पर लाठी-डंडों से प्रहार किया। ताजिया रखने के दौरान पाइप लगाने की नई परंपरा भी शुरू की गई थी।
सुबह बाजार खुलने पर व्यापारियों ने क्षतिग्रस्त दुकान देखी तो आक्रोश फैल गया। व्यापारियों और एक समुदाय के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी तक ताजिया न हटाने की चेतावनी दी और बाजार बंद कर दिया। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पूछा कि घटना के समय पुलिस कहां थी। व्यापारियों और हिंदू संगठनों ने गली में दरी बिछाकर धरना भी शुरू किया।
मौके पर पहुंचे सीओ और इंस्पेक्टर ने भीड़ को समझाने की कोशिश की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। एसडीएम और सीओ के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त किया। पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
जोगी नवादा में तख्त जुलूस को लेकर सतर्कता
बरेली के बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में दो साल से चले आ रहे विवाद के बाद रविवार को तख्त जुलूस निकाला जाएगा। हिंदू बहुल मौर्य गली से दोपहर दो बजे के बाद जुलूस गुजरेगा। पहले इस मार्ग पर गड्ढा खोदना पड़ता था, लेकिन इस बार पीपल की डाल कटने से यह समस्या नहीं होगी।
दोनों समुदायों की बैठक में जुलूस पर सहमति बनी है। पुलिस ने खुराफात रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि स्थानीय लोग विवाद नहीं चाहते और सहमति से माहौल सकारात्मक है। फिर भी एहतियातन पुलिस, पीएसी और आरएएफ दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ तैनात रहेंगे।