No Slide Found In Slider.
Breaking News

कोलकाता की घटना के विरोध में बरेली के निजी चिकित्सक 24 घंटे की हड़ताल पर चल गए चिकित्सकों ने शनिवार को जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

No Slide Found In Slider.

कोलकाता की घटना के विरोध में बरेली के निजी चिकित्सक 24 घंटे की हड़ताल पर चल गए चिकित्सकों ने शनिवार को जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। पीड़िता के लिए इंसाफ और चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग बुलंद की।कोलकाता में दुष्कर्म के बाद महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में इंसाफ और सुरक्षा की मांग तेज होती जा रही है। घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार को हड़ताल का आह्वान किया। इसी क्रम में बरेली के निजी चिकित्सक 24 घंटे की हड़ताल पर चल गए। चिकित्सकों ने ओपीडी ठप कर जुलूस निकालकर विरोध जताया। 

आईएमए चिकित्सकों ने कहा कि कोलकाता में बहुत ही जघन्य अपराध हुआ है। पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए। दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर भी मांग उठाई। वहीं चिकित्सकों की हड़ताल के चलते मरीजों को खासी परेशानी हुई। सैकड़ों मरीजों को बिना इलाज के मायूस लौटना पड़ा। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहीं।

एसआरएमएस में भी विरोध प्रदर्शन 

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में 13 अगस्त से जारी विरोध शनिवार को भी जारी रहा। मेडिकल कालेज में सभी डाक्टरों ने बैठक कर कोलकाता की घटना पर रोष जताया। इसके साथ ही मेडिकल कालेज के इंटर्न, जूनियर रेजीडेंट,  फैकेल्टी के साथ एमबीबीएस और पीजी के विद्यार्थियों ने भी विरोध प्रदर्शन में किया। डॉक्टरों ने कोलकाता की घटना में संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी, पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजा देने के साथ सभी डॉक्टरों को समुचित सुरक्षा देने की मांग की गई। जुलूस के रूप में सभी ने कैंपस में रोष मार्च निकाला और नैनीताल रोड पर पहुंचे। इस दौरान ओपीडी प्रभावित हुई, जिससे मरीजों को परेशान होना पड़ा।  

ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी

No Slide Found In Slider.

Related Articles

Back to top button