बरेली में रोड के किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

बरेली में पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है,जो रोड के किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करता था। पुलिस और एसओजी टीम ने रविवार रात मुठभेड़ में इस गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें दो बदमाश फरार हो गए।इंस्पेक्टर इज्जतनगर के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों की पहचान हाफिजगंज के गांव औरंगाबाद के शिवम, गौरव गंगवार, गांव पूरनापुर के मनोज पटेल और गांव कमुआपुर के केशव पटेल के रूप में हुई है। गांव औरंगाबाद का प्रेम पटेल और गांव कलारी का अजय मौके से भाग निकला। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरोह के लोग थाना क्षेत्र में कार गुजर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया कि उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग की तो शिवम के पैर में गोली लगी। उसके साथ बाकी तीनों को दबोच लिया गया।
आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, तीन कारतूस, एक खोखा, सौ लीटर डीजल, 31 सौ रुपये, एक मोटर साइकिल और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई। आरोपी बारादरी इलाके में किराए के मकान में रहते थे। वाहनों के लॉक तोड़कर डीजल चोरी करने में मनोज की कार और शिवम की मोटर साइकिल इस्तेमाल करते थे। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने डीजल चोरी की कई वारदातों के साथ गांव चावड़ में गैराज के बाहर सो रहे चौकीदार की गोली मारकर हत्या की कोशिश का भी जुर्म कुबूल किया है। चौकीदार डीजल चोरी में बाधा बन रहा था। गिरोह शहर और हाईवे पर बाइक और मोबाइल छिनैती भी करते थे। डीजल चोरी का मौका न मिलने पर लूट और चोरी भी कर लेते थे। पुलिस का कहना है फरार चल रहा है आरोपियों की तलाश जा रही है
ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी






