तीसरे दिन भी तेंदुआ बना चुनौती, दहशत में ग्रामीण

नवाबगंज (बरेली)। कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से घूम रहे तेंदुए ने लोगों की नींद उड़ा दी है। मंगलवार को भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आ सका, जिससे इलाके में डर का माहौल गहराता जा रहा है। खेतों और आम के बागों में तेंदुए के ताजा पंजों के निशान मिलने से ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है।
ग्रामीणों ने देखा था तेंदुआ, अब तक नहीं लगी गिरफ्त में
तीन दिन पहले तेंदुआ सबसे पहले ग्राम खग्गूपुर और अहलादपुर के बीच देखा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह तेंदुआ खेतों और गन्ने के बीच से निकलकर आबादी की ओर बढ़ रहा था। लोगों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी, लेकिन अभी तक न तो तेंदुआ पकड़ा गया और न ही उसका ठोस सुराग मिल पाया है।
हर दिन मिल रहे हैं ताजे निशान
बुधवार सुबह खेतों की मेड और आम के बागों में ताजा पंजों के निशान मिले। वन विभाग की टीम ने इनका निरीक्षण किया और पुष्टि की कि यह किसी तेंदुए के ही हैं। तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि होते ही विभाग ने दो टीमें गश्त पर लगा दी हैं, साथ ही पिंजरे और ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों में भय, बच्चों को स्कूल भेजने में हिचकिचाहट
तेंदुए की मौजूदगी से गांवों में भय का माहौल है। किसान दिन में भी खेतों में अकेले जाने से कतरा रहे हैं। कई अभिभावकों ने तो बच्चों को स्कूल भेजना तक बंद कर दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए।
वन विभाग की अपील – घबराएं नहीं, सतर्क रहें
वन क्षेत्राधिकारी अशोक यादव ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पिंजरे लगाए जा चुके हैं और पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क रहें और अकेले बाहर न निकलें।