बिथरी ब्लॉक में भाजपा की सदस्यता ना लेना पड़ा भारी विवाद, ब्लॉक प्रमुख के भांजे को पीटा; प्रधान समेत पांच लोग गिरफ्तार
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

ब्लॉक बिथरी परिसर में चल रहे भाजपा का सदस्यता अभियान शिविर बन गया अखाड़ा । ब्लॉक प्रमुख पति की मौजूदगी में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसमें प्रमुख के भांजे की पिटाई कर दी गई। प्रधान समेत पांच लोग हिरासत में लिए गए हैं। बिथरी की ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमारी के पति हरेंद्र पटेल हर सोमवार ब्लॉक में जनता दरबार लगाते हैं। इसी में भाजपा का सदस्यता शिविर लगाया गया था। हरेंद्र पटेल के साथ उनका भांजा सौरभ भी यहां मौजूद थे, तभी अहलादपुर के प्रधान सियाराम का भतीजा सोनू ब्लॉक में शौचालय की सूची जमा करने गया था।
सौरभ ने उससे कहा कि पहले भाजपा की सदस्यता ले लो। उसके इनकार पर बहस बढ़ गई और सौरभ और सोनू के बीच मार पीट सुरू हो गई। मारपीट की घटना से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया और सोनू की सूचना पर उसके चाचा प्रधान सियाराम अपने साथियों संग आ गए। इन लोगों ने सौरभ को पीटकर घायल कर दिया। इस दौरान ब्लॉक में अफरातफरी का माहौल गर्म गया । पुलिस ने सियाराम और सोनू समेत पांच को हिरासत में लिया है। ब्लॉक प्रमुख पक्ष की तरफ से तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की है। ब्यूरो रिपोर्ट बरेली