बरेली जंक्शन पर मालगाड़ी में भीषण आग, धुएँ से प्लेटफॉर्म में हड़कंप

बरेली। बरेली जंक्शन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यार्ड में खड़ी एक मालगाड़ी के वैगन में अचानक आग भड़क उठी। पलक झपकते ही लपटें तेज हो गईं और वैगन से उठे काले धुएँ ने प्लेटफॉर्म को ढक लिया। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित जगह की ओर दौड़ पड़े। कुछ देर तक जंक्शन का माहौल हंगामे में बदल गया।
अचानक उठी लपटों से हड़कंप
सूत्रों के मुताबिक मालगाड़ी यार्ड में खड़ी थी। अचानक एक वैगन से धुआँ उठता देख कर्मचारियों ने जांच की तो भीतर आग सुलग रही थी। कुछ ही मिनटों में आग विकराल रूप ले चुकी थी। धुएँ का गुबार इतना घना था कि प्लेटफॉर्म पर अंधेरा-सा छा गया।
देर तक चला रेस्क्यू अभियान
घटना की सूचना मिलते ही RPF, GRP और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। कई पानी की बौछारों और लगातार प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर टीम ने वैगन को ठंडा कर स्थिति नियंत्रण में लाई।
कारणों की जांच शुरू
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि वैगन में मौजूद सामग्री में शॉर्ट सर्किट या घर्षण के चलते चिंगारी उठी होगी। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जंक्शन पर कुछ देर तक रहा अफरा-तफरी का माहौल
हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग और धुआँ फैलने से यात्रियों में काफी समय तक दहशत का माहौल बना रहा।






