Breaking News
बरेली में रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

बरेली शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। अलीगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर महेश चंद्र को रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
थाना विशारतगंज क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर के रहने वाले कैलाश पुत्र सियाराम पाठक से सब इंस्पेक्टर महेश चंद्र ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। कैलाश से एक मुकदमे में धाराएं हटवाने और निस्तारण करने के लिए ये रुपए मांगे थे। शुक्रवार को दोपहर को करीब 1:50 बजे एंटी करप्शन की टीम मौके पर पहुंची। सब इंस्पेक्टर महेश चंद्र 15 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था, इसी दौरान टीम ने पकड़ लिया। महेश चंद्र बिजनौर का थाना नगीना क्षेत्र के गांव किशनपुर का निवासी बताया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली






