वायुसेना सुरक्षा क्षेत्र में नए निर्माण पर बीडीए ने लगाया सख्त प्रतिबंध

बरेली। वायुसेना स्टेशन से 900 मीटर के दायरे में किसी भी नए निर्माण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। वायुसेना की सुरक्षा की दृष्टि से बीडीए ने नगरिया कला, करमपुर चौधरी, दीदार पटटी, भूरा हाजीपुर, राजपुर माफी, सैदपुर चुन्नीलाल सहित आठ गांवों में नए मकान, भवन और पौधारोपण पर रोक लगा रखी है। वीसी के निर्देश पर भू-स्वामियों को चेतावनी जारी की जा चुकी है, बावजूद इसके नगरिया कला और करमपुर चौधरी में नए निर्माण कराने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए विभागीय टीमों को गांवों में जाकर प्रत्येक निर्माण स्थल का निरीक्षण करने और नए निर्माण कराने वालों को चिन्हित कर सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। अवर अभियंता और निर्माण विभाग की टीमें सक्रिय हैं और हर नए निर्माण पर लाल निशान लगाने के साथ ही आदेश का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
बीडीए सूत्रों के अनुसार, वायुसेना के आग्रह पर यह प्रतिबंध लागू किया गया ताकि संवेदनशील क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी प्रकार की अनधिकृत निर्माण गतिविधि रोकी जा सके। इसके तहत दो मंजिला मकान सहित सभी नए निर्माण और पौधारोपण पर रोक है और उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।




