फ्लीट में घुसी लापरवाह बाइक, सीएमओ की गाड़ी से टकराए दो युवक
हादसे में वेदपाल गंभीर घायल, निजी अस्पताल में भर्ती

बरेली। करगैना चौकी के सामने शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के काफिले में शामिल सीएमओ की गाड़ी से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। बाइक सवार दो युवक हादसे में घायल हो गए। एक को मामूली चोटें आईं जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
तेजी में थे युवक, पुलिस की रोक को किया नजरअंदाज
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों युवक करगैना क्षेत्र के रहने वाले हैं और जल्दबाज़ी में फ्लीट के बीच से निकलने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा, लेकिन वे फ्लीट दरकिनार कर आगे बढ़ गए। तभी अचानक बाइक सीएमओ की गाड़ी से टकरा गई।
सीएमओ ने खुद रुककर दिलाया इलाज
हादसे के बाद सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह खुद गाड़ी से उतरकर दोनों युवकों की मदद में जुट गए। उन्होंने उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया। यशपाल को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया, जबकि वेदपाल की हालत नाजुक होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।