ब्राह्मण को वेज का स्टिकर लगाकर दे दिया नॉनवेज पिज़्ज़ा।

बरेली में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक वीडियो जिसमें ब्राह्मण को वेज की जगह नॉनवेज पिज़्ज़ा परोस दिया। इसके बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है लोग ऐसी भी चर्चा कर रहे हैं। कि अब नामचीन ब्रांड भी का भी भरोसा नहीं रह गया है क्या बना रहे हैं और क्या खिला रहे हैं जनता के शाकाहारी स्वभाव को कब भ्रष्ट कर दिया जाए कोई पता नहीं। इससे पूर्व में भी कई जगह नॉनवेज मोमो शाकाहारी को परोस दिए थे। वही एक अंतरराष्ट्रीय फूड चेन से जुड़े रेस्टोरेंट में नए साल पर एक युवक को शाकाहरी की जगह मांसाहारी पिज्जा परोस दिया गया। इस पर युवक आग बबूला हो गया और धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाने लगा। मामला इज्जतनगर थाने पहुंचा तो रेस्टोरेंट के प्रबंधक व कर्मचारियों ने माफी मांग ली। इस पर युवक ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई।
मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित एक पिज्जा रेस्टोरेंट का है। कर्मचारी नगर निवासी लखन शर्मा पिज्जा खाने के लिए वहां गए थे। उन्होंने शाकाहारी पिज्जा ऑर्डर किया। कुछ देर बाद ऑर्डर सर्व किया गया। खाने के बाद ज्ञात हुआ कि वह मांसाहारी पिज्जा है।
इसकी शिकायत रेस्टोरेंट के प्रबंधक से की तो वहां खलबली मच गई। युवक ने शिकायत करने की बात कही तो रेस्टोरेंट के प्रबंधक व कर्मचारियों ने माफी मांग ली। इसके बाद मामला शांत हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट एजें
सी।