जमीन विवाद में हुई थी वृद्धा की हत्या: मुख्य आरोपी रामपाल गिरफ्तार, रक्तरंजित बांका बरामद

बरेली(बिथरी चैनपुर)। ग्राम नवदिया हरकिशन में 58 वर्षीय महिला हरप्यारी की निर्मम हत्या के मामले में मुख्य आरोपी रामपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद रामपाल की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया लोहे का रक्तरंजित बांका भी बरामद कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह वर्षों पुराना जमीन का विवाद है, जिसे लेकर आरोपी के मन में रंजिश अब तक बनी हुई थी।
मंदिर के पास छिपा मिला था आरोपी
बिथरी इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुरनापुर कट स्थित मंदिर के पास एक पेड़ की आड़ में छिपे रामपाल पुत्र रामभरोसे को गिरफ्तार किया। पूछताछ में रामपाल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 17 मई को उसने ही हरप्यारी की हत्या की थी। हत्या के बाद उसने बांका को नौगवां हर्षासहाय पट्टी गांव में नहर किनारे पुलिया के पास एक पेड़ में छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
कोर्ट से केस निस्तारित, फिर भी नहीं भूला रंजिश
हत्या के पीछे वादी अरविंद कुमार (मृतका का बेटा) और रामपाल के बीच पुराना भूमि विवाद सामने आया है। हालांकि मामला कोर्ट से निस्तारित हो चुका था, लेकिन रामपाल के मन में हरप्यारी को लेकर गहरी रंजिश थी। इसी कारण उसने उसे विवाद की जड़ मानते हुए हत्या की योजना रची और उसे अंजाम दिया।
पहले भी हत्या का आरोपी रह चुका है रामपाल
पुलिस के अनुसार, रामपाल पर इससे पहले भी वर्ष 2002 में हत्या का मुकदमा थाना बिथरी चैनपुर में दर्ज किया गया था। उस पर धारा 302 और 201 में कार्रवाई हुई थी।
अन्य दो आरोपी अभी भी फरार
पुलिस ने रामपाल के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज कर लिया है और अन्य नामजद आरोपी राहुल और प्रियांशु की तलाश में दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार, उपनिरीक्षक रणधीर सिंह, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार और कांस्टेबल राहुल शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि रामपाल को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।