डीएम ने गौशाला में गायों को ठंड से बचाव के लिए इंतजाम और पीने योग्य पानी आदि व्यवस्थाओं को देखा
LIVE BHARAT TV न्यूज़ नेटवर्क

बरेली : अलीगंज क्षेत्र की अंतपुर ग्राम पंचायत में स्थित गोशाला में चार पशुओं की मृत्यु होने और 24 पशुओं के लापता होने के बाद से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। डीएम रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार को ग्राम नरियावल स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के अंतर्गत स्थापित गोशाला का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण में पशुशाला में सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गायों को ठंड से बचाव के लिए इंतजाम और पीने योग्य पानी आदि व्यवस्थाओं को देखा। अधिकारियों को गोवंशीय पशुओं को ठंड से बचाव के लिए प्लास्टिक के अलावा जूट के बोरे आदि का उपयोग करने के निर्देश दिए। आश्रय स्थल पर हरे चारे की उपलब्धता आदि अन्य व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। डीएम ने गोशाला रजिस्टर में देखा कि 25 गायों को रखा गया है, जो गोशाला में मौजूद मिलीं।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली