बरेली: क्यारा ब्लॉक सभागार में पोषण पखवाड़े का भव्य समापन, विधायक ने कराया अन्नप्राशन व की गोद भराई

बरेली। बाल विकास परियोजना के तहत बरेली के कैंट क्षेत्र में 8 अप्रैल से चल रहे पोषण पखवाड़े का मंगलवार को क्यारा ब्लॉक सभागार में सफल समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. शर्मा ने तीन शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया तथा चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर उन्हें स्वस्थ गर्भावस्था के लिए शुभकामनाएं दीं।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य समाज में कुपोषण के प्रति जागरूकता फैलाना और महिलाओं-बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और लोगों से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से पोषण संबंधित योजनाओं का लाभ लें।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं व लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं। समापन कार्यक्रम में पोषण युक्त आहार के महत्व को लेकर प्रदर्शनी और जागरूकता सत्र भी आयोजित किए गए।






