बरेली में मेट्रोविजन अस्पताल की लापरवाही से महिला की तीन उंगलियां कटीं, हिन्दू संगठनों का हंगामा

बरेली। मेट्रोविजन अस्पताल की घोर लापरवाही ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। अस्पताल में कथित तौर पर गलत इलाज के चलते एक महिला की तीन उंगलियां कटने की दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर में आक्रोश की आग भड़का दी है। हिन्दू संगठनों ने जिला अस्पताल परिसर में धरना देकर स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधन को जमकर लताड़ा, साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
शिवसेना सहित कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय के बाहर हंगामा करते हुए स्वास्थ्य विभाग की नाकामी पर सवाल उठाए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मेट्रोविजन अस्पताल लंबे समय से मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहा है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बनकर सब कुछ नजरअंदाज कर रहा है। सीएमओ पर भी मामले को दबाने का गंभीर आरोप लगा, जिसने जनता का गुस्सा और भड़का दिया।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता और अस्पताल का लाइसेंस रद्द नहीं किया जाता, उनका आंदोलन और तेज होगा। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने पुलिस को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है, क्योंकि अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
नेताओं ने स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यशैली पर तीखा हमला बोला। उनका कहना था, “यह विभाग मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को संरक्षण दे रहा है। निजी अस्पतालों पर कोई नियंत्रण नहीं, और सीएमओ कुर्सी पर बैठकर सिर्फ कागजी कार्रवाई में व्यस्त हैं।” प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि यदि जल्द ही दोषियों को सजा नहीं मिली, तो वे सड़कों पर उतरकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
यह घटना स्वास्थ्य विभाग की नाकामी का जीता-जागता सबूत है। मेट्रोविजन अस्पताल की लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता ने जनता के सब्र का बांध तोड़ दिया है। शहरवासी अब न्याय और जवाबदेही के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार हैं। प्रशासन पर दबाव बढ़ रहा है कि वह इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे, वरना आंदोलन और उग्र होने की पूरी संभावना है।