उत्तरप्रदेश
बस्ती यूपी बस्ती में कोरोना संक्रमित चार मरीजों का तीसरी बार जांच रिपोर्ट निगेटिव-प्रशासन नें ली राहत की सांस

बस्ती यूपी
बस्ती में कोरोना संक्रमित चार मरीजों का तीसरी बार जांच रिपोर्ट निगेटिव-प्रशासन नें ली राहत की सांस
जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव
शनिवार को एक सुखद समाचार भी मिला बस्ती में कोरोना संक्रमित चार मरीजों ने कोरोना से जंग जीत लिया है
इस चारो मरीजों की जांच रिपोर्ट तीसरी बार भी निगेटिव आ चुकी है इसके बाद जिला प्रशासन ने एक बार राहत की सांस ली है
4 लोगों को हॉस्पिटल से किया गया डिस्चार्ज
सैंपल की कमी की वजह से एक कि नही हो पाई जांच
यह चारो मरीज कोरोना संक्रमित मृतक हसनैन के परिवार के सदस्य
मुंडेरवा सीएचसी से कोरोना से जंग जीत कर निकले चारो लोगो का किया गया स्वागत
बस्ती सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका और डिप्टी सीएमओ डॉ० फखरे यार हुसैन किया घर के लिए विदा
संवाददाता-दिलीप पांडेय बस्ती यूपी






